प्याज की बोरियों में बिहारीगंज ले जायी रही 345 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
मीरगंज थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान तस्करी के लिए ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है.
धमदाहा. मीरगंज थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान तस्करी के लिए ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक टाटा मैजिक वाहन को भी जब्त कर लिया. प्याज की बोरियों से विभिन्न ब्रांड की कुल 345.45 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हीरा यादव उर्फ हीरो यादव रजीगंज वार्ड संख्या तीन और अमरजीत कुमार चांदीबाड़ी वार्ड संख्या 14 के रूप में हुई है. मीरगंज थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया से मीरगंज के रास्ते विदेशी शराब की बड़ी खेप बिहारीगंज ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान पूर्णिया की ओर से आ रही टाटा मैजिक को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस को देख चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान वाहन में रखी प्याज की बोरियों से विभिन्न ब्रांड की कुल 345.45 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. इसमें इंपीरियल ब्लू (750 मिली) 251 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड (750 मिली) 24 बोतल, ऑफिसर्स चॉइस फ्रूटी (180 मिली) 240 पीस, हॉवर्ड 5000 बियर (500 मिली) 192 केन शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन के साथ ही बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और दोनों गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
