अनुकंपा के आधार पर जिले में 25 लोगों को मिलेगा डीलर का लाइसेंस

बिहार लक्ष्यित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के निहित प्रावधानों के तहत अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता की अनुज्ञप्ति देने के लिए जिला चयन समिति की एक बैठक प्रज्ञान सभागार में हुई.

By ARUN KUMAR | August 9, 2025 7:14 PM

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला चयन समिति की बैठक में लिया गया फैसला

पूर्णिया. बिहार लक्ष्यित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के निहित प्रावधानों के तहत अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता की अनुज्ञप्ति देने के लिए जिला चयन समिति की एक बैठक प्रज्ञान सभागार में हुई. डीएम सह अध्यक्ष, जिला चयन समिति के अध्यक्ष अंशुल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला चयन समिति के सदस्य सचिव जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्णिया के द्वारा सभी 37 (सैंतीस) प्रस्तावों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. समीक्षा के बाद समिति द्वारा कुल 25 आवेदकों की जांचोपरांत अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता की अनुज्ञप्ति देने हेतु जिला चयन समिति के द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया. जिला चयन समिति की बैठक में चयन समिति के सदस्य एसडीओ, सदर, पूर्णिया, एसडीओ, बायसी, एसडीओ, धमदाहा, एसडीओ, बनमनखी, डेजी रानी, वरीय उप समाहर्त्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा अपर समाहर्त्ता, विधि-व्यवस्था, पूर्णिया, अपर समाहर्त्ता, जि लो शि, पूर्णिया, अपर समाहर्त्ता, भू-हदबंदी, पूर्णिया एवं जिला कल्याण पदाधिकारी मौजूद थे. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी एसडीओ एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्णिया को निदेश दिया गया कि अनुकम्पा द्वारा चयनित सभी आवेदकों को आगामी 11अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025-26 के अवसर पर सभी चयनित अनुज्ञप्तिधारी को अनुज्ञप्ति प्रदान किया जायेगा.

इन आवेदकों के आवेदन हुए स्वीकृत

जिला चयन समिति के द्वारा जिन 25 (पच्चीस) आवेदकों को अनुज्ञप्ति देने हेतु निर्णय लिया गया उनमें क्रमशः, तहसीर आलम (अमौर), मुनाजिरूल इस्लाम (अमौर), नजमीन आरा (अमौर), रंजन कुमार दास (बैसा), मो. नैयर आलम (बैसा), पंकज सोरेन (डगरूआ), आनन्द कुमार पासवान (डगरूआ), संतोष राय (बायसी), संतोष कुमार (डगरूआ), रंजीत कुमर हरिजन (अमौर), राजेश कुमार यादव (अमौर), स्पार्क कुजूर (नगर निगम, पूर्णिया), विशाल कुमार (नगर निगम, पूर्णिया), सन्नी पाल (नगर निगम, पूर्णिया), अभय कुमार चौधरी (नगर निगम, पूर्णिया), शान्ति देवी (के०नगर), शाहबानू खातुन (कसबा), पंकज कुमार भारती (के०नगर), मो. सलमान अख्तर (कसबा), वसीम अकरम (धमदाहा), अन्नू देवी (धमदाहा), मनोज कुमार साह (धमदाहा), शंकर कुमार रजक (भवानीपुर), अनिल कुमार पासवान (बीकोठी) एवं बंटू कुमार भगत (बनमनखी) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है