profilePicture

मनकोल गांव में घर के अंदर गड्ढे से 201 बोतल कप सिरप बरामद, धंधेबाज फरार

थानाक्षेत्र के जगेली पंचायत के मनकोल गांव से एक व्यक्ति के घर से 201 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप थाना पुलिस ने बरामद किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:19 PM
an image

श्रीनगर. थानाक्षेत्र के जगेली पंचायत के मनकोल गांव से एक व्यक्ति के घर से 201 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप थाना पुलिस ने बरामद किया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद सद्दाम प्रतिबंधित कप सिरप का धंधा लम्बे समय से कर रहा है . इसकी सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ निकिता अग्रवाल, थानाध्यक्ष दीपक कमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मी की टीम ने रविवार की सुबह उक्त धंधेबाज के घर छापामारी कर 201 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप बरामद किया. पुलिस ने बताया कि घर के अंदर बहुत बड़ा गड्ढा खोद कर उसमें कफ सिरप रखा गया था और उस गड्ढे के ऊपर ईंट लगा दिए थे . पुलिस जांच के दौरान ही धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया की मकान मालिक धंधेबाज मोहम्मद सद्दाम के विरुद्ध थाना कांड संख्या दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version