सबदलपुर में शिविर में 180 लोगों ने करायी आंख व कान की जांच

सबदलपुर में शिविर

By Abhishek Bhaskar | November 23, 2025 5:47 PM

कसबा. समाजसेवी अवधेश कुमार राम के नेतृत्व में जनचेतना क्रांति संघ एवं नेपाल के सुप्रसिद्ध हिमाल आंखा अस्पताल की ओर से सबदलपुर पंचायत भवन में आंख कान जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जनचेतना क्रांति संघ एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह , नेपाल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विवेकानंद मंडल, हिमाल आंखा अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक टी सी यादव, टेक्नीशियन सूरज मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता दीपाली सिन्हा, सोनी देवी आदि उपस्थित थे. शिविर में कुल 180 लोगों के आंख कान की जांच की गयी. जांचोपरांत दवा और चश्मा दिया गया. वहीं जिन्हें मोतियाबिंद पाया गया उन्हें ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है