पूर्णिया : रामजन्मभूमि पर ही बनायेंगे मंदिर : योगी आदित्यनाथ

पूर्णिया : गुरुवार को रंगभूमि मैदान में भाजपा के प्रमंडलीय शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम रामजन्मभूमि में ही राम मंदिर बनायेंगे. राम मंदिर बनाने का हमारा संकल्प अटल है. निस्संदेह हम अपना संकल्प पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 5:50 AM
पूर्णिया : गुरुवार को रंगभूमि मैदान में भाजपा के प्रमंडलीय शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम रामजन्मभूमि में ही राम मंदिर बनायेंगे. राम मंदिर बनाने का हमारा संकल्प अटल है. निस्संदेह हम अपना संकल्प पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में जंगलराज कायम हो गया था. एनडीए सरकार ने बिहार की पहचान का संकट खत्म किया है. बिहार में विकास को आगे बढ़ाया है. आज देश-दुनिया में बिहारी कहने में गर्व महसूस होता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में हम आरोप लेकर जनता के बीच गये थे.हमारे आरोप सच थे इसलिए जनता ने हमें सत्ता की कमान दी.