साहेबगंज, समस्तीपुर व कटिहार में छापेमारी कर रही एसआइटी की टीम

पूर्णिया : यूको बैंक चोरी कांड मामले में साहेबगंज गयी पूर्णिया पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. एसपी विशाल कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस की एक टीम साहेबगंज भेजी गयी है जो विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. टीम में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 4, 2018 6:23 AM

पूर्णिया : यूको बैंक चोरी कांड मामले में साहेबगंज गयी पूर्णिया पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. एसपी विशाल कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस की एक टीम साहेबगंज भेजी गयी है जो विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. टीम में सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, रुपौली थानाध्यक्ष अवधेश कुमार और मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय शामिल हैं. गौरतलब है कि झारखंड के साहेबगंज स्थित राजमहल के मुर्गीटोला का रहने वाला शातिर हसन चिकना बैंक लॉकर चोरी में माहिर रहा है. वह राज्य के कई जिलों में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है.

पूर्णिया में गत शनिवार की रात यूको बैंक की शाखा में लॉकर काट कर करोड़ों रुपये के सामान चोरी कर लिए जाने के बाद पूर्णिया पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर साहेबगंज, समस्तीपुर और कटिहार जिले में जाल बिछाया. इसी दौरान पुलिस को राजमहल से कुछ सुराग हाथ लगे हैं. एसपी ने बताया कि इतनी बड़ी वारदात स्थानीय गिरोह की मदद के बगैर अंजाम नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि एेसे अपराधियों की फाइलें खंगाली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब तक के अनुसंधान में बैंक कर्मियों की संलिप्तता नहीं पायी गयी है. लेकिन बैंक द्वारा आवंटित लॉकर होल्डरों की पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. बैंक के अंतिम चार लॉकर होल्डरों से पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि घटना से पूर्व बैंक आनेवाले संदिग्धों की भी पड़ताल की जा रही है. इसके लिए बैंक के आसपास के घरों एवं प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज उपलब्ध किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version