जॉब कैंप में साक्षात्कार के लिए 11 लोगों का हुआ चयन

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | August 28, 2025 6:41 PM

पूर्णिया. बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वाधान में गुरुवार को बियाडा मरंगा स्थित संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय में बेरोजगार युवक युवतियों के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया गया. इस जॉब कैम्प में नियोजक के रूप में एक फाइनांस बैंक लिमिटेड ने भाग लिया. उक्त सम्बन्ध में जिला नियोजन पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने पत्र जारी करते हुए जानकारी दी कि इस जॉब कैम्प में कुल 32 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से अंतिम रूप से 11 अभ्यर्थियों को चयन हेतु साक्षात्कार के लिए शोर्ट लिस्ट किया गया है. इस अवसर पर कनीय सांख्यिकी सहायक यंग प्रोफेशनल एवं जिला कौशल प्रबंधक के साथ साथ अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है