अनुकम्पा के आधार पर चौकीदार के पद के लिए 11 अभ्यर्थी चयनित
अनुकम्पा के आधार पर
पूर्णिया. बुधवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में अनुकम्पा के आधार पर चौकीदार के आश्रितों को समूह-घ के चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए जिला अनुकम्पा समिति की बैठक हुई. अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें से जिला अनुकम्पा समिति द्वारा जांचोपरान्त कुल 11 आवेदकों क्रमशः संजय उरांव, पिता-स्व. महादेव उरांव, थाना-मुफ्फसिल रानीपतरा, गुरुचरण ऋषि, पिता-स्व. कलयुग ऋषि, थाना जलालगढ़, सचिन कुमार ऋषि, पिता-स्व. लक्ष्मी ऋषि, थाना जलालगढ़, चन्द्रशेखर पासवान, पिता-स्व. जय नारायण पासवान, थाना-जानकीनगर, महाजनी देवी, माता-स्व. रूपनी देवी, थाना-रौटा, रामा कुमार हरिजन, पिता-स्व. पाण्डव राय, थाना-बायसी, पातो देवी, पति-स्व. दिलीप कुमार राम, थाना-बायसी, विकास कुमार पासवान, पिता-स्व. विक्रमादित्य पासवान, थाना- जानकीनगर, सरिता देवी, पिता-स्व. कालू राय, थाना-बायसी, धर्मेन्द्र कुमार पासवान, पिता-स्व. नागेश्वर पासवान, थाना-भवानीपुर एवं मनोहर पासवान, पिता-स्व. बेचन पासवान, थाना-धमदाहा को अनुकम्पा के आधार पर चौकीदार के पद के लिए चयन किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया, उप विकास आयुक्त, पूर्णिया, अपर समाहर्त्ता, पूर्णिया, सिविल सर्जन, पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, पूर्णिया, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्णिया जिला, वरीय उप समाहर्त्ता-सह-स्थापना उप समाहर्त्ता, पूर्णिया एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
