स्नातक नामांकन में सात नये कॉलेज से बढ़ी 10 हजार सीट, आज से करें पोर्टल पर फ्रेश अप्लाई

आज से करें पोर्टल पर फ्रेश अप्लाई

By Abhishek Bhaskar | August 12, 2025 5:30 PM

– कुल 33 हजार सीट के लिए पूर्व में अप्लाई कर चुके अभ्यर्थी करेंगे कॉलेज, विषय और संकाय परिवर्तन पूर्णिया. पूर्णिया विवि के अंतर्गत स्नातक नामांकन में सात नये कॉलेज के शामिल होने से 10 हजार से अधिक सीट बढ़ गयी है. इस प्रकार से रिक्त 23 हजार और नये 10 हजार समेत कुल 33 हजार सीट के लिए जहां आज से समर्थ पोर्टल पर फ्रेश अप्लाई लिए जाएंगे वहीं पहले अप्लाई कर चुके छात्र-छात्राओं को कॉलेज, विषय और संकाय परिवर्तन का मौका होगा जिससे कि वे अपना नामांकन सुनिश्चित करा सकें. जानकारी के अनुसार, नये कॉलेज में अलहाज नइमुद्दीन शाहीदी कॉलेज निस्ता कटिहार को आर्टस व कॉमर्स में1184 सीट, सीमांचल डिग्री कॉलेज कटिहार को तीनों संकाय में 1584, लवकुश डिग्री कॉलेज कटिहार को तीनों संकाय में 1584, महात्मा गांधी मेमोरियल डिग्री कॉलेज पोठिया किशनगंज को आर्टस व कॉमर्स में 1184, स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया को तीनों संकाय में 1584, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया को तीनों संकाय में 1584 और इंसान डिग्री कॉलेज, शिक्षा नगर, किशनगंज को- तीनों संकाय में 1584 सीट दी गयी है. इससे पहले प्रथम व द्वितीय मेरिट लिस्ट मिलाकर करीब 29 हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हो गये हैं. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तृतीय मेधा सूची में नामांकन के लिए ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में सुधार / अपडेट / नामांकन हेतु ऑनलाइन नामांकन आवेदन करने से छूटे हुए विद्यार्थियों के लिये फ्रेश एप्लाई हेतु समर्थ पोर्टल 13 अगस्त से 18 अगस्त तक खोला जाएगा. ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में सुधार या अपडेट केवल विद्यार्थी की रजिस्टर्ड ईमेल, लॉगिन आईडी और पासवर्ड से ही संभव होगा. ऐसे छात्र- छात्रा नामांकन फॉर्म में किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप अपने नजदीकी महाविद्यालय स्थित हेल्प डेस्क सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं. इधर, कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर सहायक कुलसचिव शैक्षणिक डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर नामांकन कार्य की क्लोज मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है