बिहार में खाने की थाली से गायब हो रही सब्जियां, देखिए बढ़ती कीमतों पर क्या है जनता की राय…

बारिश के बाद हरी सब्जी की कीमतों में आये अचानक उछाल ने मिडिल क्लास फैमिली के थाली से कई व्यंजन गायब कर दिये है. इसका मुख्य कारण हरी सब्जियों का दाम परवान पर होना है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हरी मिर्च और टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दामों में आई अचानक उछाल ने लोगों का चैन छीन लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2023 11:27 PM

Bihar News : सब्जियों की बढ़ती कीमत पर क्या है आम लोगों की राय?  | Prabhat Khabar Bihar

बिहार में बढ़ती महंगाई के कारण लोगों के खाने की थाली से हरी सब्जी गायब हो रही हैं. लोग अब सब्जी मंडियों में सब्जी खरीदने आ तो रहे हैं, लेकिन सिर्फ दाम पूछ कर वापस चले जा रहे हैं. जो लोग सब्जी खरीद भी रहे हैं, वो भी किलो के बदले पाव में सब्जियां खरीदने का मजबूर हैं. ऐसे में खरीदार के साथ-साथ विक्रेता भी काफी परेशान हैं, सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लोग सब्जी नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में उन्हें रोजी-रोटी की दिक्कत हो रही है और इस कारण सबसे अधिक नुकसान किसानों का हो रहा हैं. पर उम्मीद जताई जा रही है कि, मानसून का महीना खत्म होने के बाद सब्जियों की कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

सब्जियों के महंगे होने का करना सब्जी मंडियों में कम आवक होना बताया जा रहा है. पहले तो गर्मी के कारण सब्जियों की फसल खराब हुई और जो बची थी, उसे बारिश ने खराब कर दिया है. इसके कारण सब्जियों की आवक घट कर 60 फीसदी तक रह गई है. वर्तमान में हिंदुओं का महान और पवित्र महीना सावन चल रहा है इसमें सभी लोग सादा भोजन और हरी सब्जी का इस्तेमाल करते हैं दाम बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी हो गई है. लोगों ने इस मुद्दे पर विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया दी है. आइए देखते हैं सब्जियों के बढ़े दाम पर लोगों का क्या कहना है…

Also Read: बिहार: टमाटर के बाद रुलाने लगा प्याज, तीन दिनों में जानें कितना बढ़ा भाव

Next Article

Exit mobile version