पीयू स्नातक वेकेशनल की परीक्षा 30 से, वेबसाइट में गड़बड़ी से कई विद्यार्थी अबतक नहीं भर सके फार्म

पटना विश्वविद्यालय में 30 नवंबर से स्नातन वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर-6 और सेमेस्टर-2 की परीक्षा होनी है. लेकिन वेबसाइट में आ रही तकनीकी परेशानी के कारण कई छात्रों का फॉर्म नहीं भरा पाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2022 2:44 PM

पटना विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने में कई तरह की दिक्कतें छात्र-छात्राओं के सामने आ रही है. 30 नवंबर से स्नातन वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर-6 और सेमेस्टर-2 की परीक्षा होनी है. लेकिन वेबसाइट में आ रही तकनीकी परेशानी के कारण कई छात्रों का फॉर्म नहीं भरा पाया है. ये छात्र शुक्रवार को पूरे दिन विभाग से विवि प्रशासनिक भवन का चक्कर लगाते रहे. छात्रों ने बताया कि जिन छात्रों की राशि कट गयी है. उन्हें कहा गया है कि वे फिर से आवेदन करें. उनकी राशि बाद में लौट जाएगी. वहीं कुछ को कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड से राशि जमा करें तो हो जाएगी. इस संबंध में छात्र परीक्षा नयंत्रक से भी मिले. लेकिन छात्रों को कहा गया है कि यह वेबसाइट का मामला है.

इधर-उधर भटक रहे छात्र

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए इधर-उधर छात्र भटक रहे है. गुरुवार को वेबसाइट पर फीस अधिक दिख रही थी. बाद में छात्र संघ ने जब आपत्ति दर्ज कराई तो उसे दूर कराया गया. छात्रों ने बताया कि वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म भरने या फीस जमा करने आदि में कई तरह की तकनीकी परेशानी आ रही है.

रजिस्ट्रेशन नंबर में गलती विवि की, भुगत रहे छात्र

रजिस्ट्रेशन नंबर में विवि के द्वारा गलती की गई और अब उसका खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. शुक्रवार को ऐसे भी छात्र विवि का चक्कर लगाते हुए दिखे. एक छात्र आदर्श गुप्ता जो फंक्शनल इंग्लिश फाइनल ईयर के छात्र हैं. उनका रजिस्ट्रेशन नंबर पहले दो सेमेस्टर में 201201900880 था, जिसे बदलकर अब 20120119000880 कर दिया गया है. इस वजह से इन्हें फॉर्म भरने में परेशानी आ रही है. वहीं एक अन्य छात्रा जो सेकेंड सेमेस्टर की है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बिल्कुल ही भिन्न कर दिया गया है.

पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो आरके मंडल ने बताया कि विवि के पास कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है. फिर भी अगर छात्रों को परेशानी हो रही है तो वेबसाइट की टेक्निकल टीम को समस्या दूर करने के लिए कहा जाएगा. रजिस्ट्रेशन का मामला परीक्षा विभाग नहीं देखता है. अंक पत्र पर जो नंबर गलत अंकित है, उसमें सुधार कराया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version