बिहार-नेपाल बॉर्डर से प्रभात खबर की पड़ताल: मायागंज चौकी से नेपाली अफसर और जवान फरार, जनता परेशान
बिहार: नेपाल में जारी आंदोलन के बीच नेपाल की सेना या पुलिस का कोई भी जवान सीमा पर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि भारत की ओर बिहार पुलिस और केंद्रीय बलों के अधिकारी और जवान लगातार पहरे पर हैं. दोनों तरफ से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पूरी तरह से जांच करने के बाद ही लोगों को आगे जाने की परमिशन दी जा रही है.
बिहार, अररिया, मृगेंद्र मणि सिंह: बिहार-नेपाल कुआड़ी सीमा पर मायागंज चौकी से जवान व कर्मी फरार हैं. नेपाल के लोगों को अब उन्हें खुद की चिंता सता रही है. बुधवार को जब प्रभात खबर की टीम ने सीमा सुरक्षा बलों की इजाजत लेकर नेपाल सीमा में प्रवेश किया तो सीमा पर मौजूद लोगों के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी. नेपाल सीमा पर मौजूद नेपाल एपीएफ की चौकी पूरी तरह खाली थी, जबकि मायागंज कस्टम कार्यालय बंद पड़ा था, वहां से भी कर्मी नदारद थे. जबकि नेपाली मूल के लोगों के चेहरे पर दहशत साफ झलक रहा था.
नेपाल सीमा पर भारतीय अफसर तैनात
नेपाल में जारी आंदोलन के बीच नेपाल की सेना या पुलिस की कोई भी जवान सीमा पर नजर नहीं आ रहे हैं. जो काफी परेशान करने वाला है. ऐसे में उपद्रवी के भेष में कोई भी अराजक तत्व नेपाल में अशांति फैला सकता है. जिससे भारतीय सीमा भी महफूज नहीं मानी जा सकती है. हालांकि भारतीय अफसर और जवान पूरी मुस्तैदी के साथ बॉर्डर पर तैनात हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आंदोलनकारियों की आवाज सुन कर लगता है डर: नेपाली
आंदोलनकारियों की आवाज सुनने के बाद हीं घरों में कैद हो जाते हैं, डर लगता है कोई कुछ कर नहीं दें. यह बातें भारत-नेपाल सीमा के कुआड़ी सीमा पर अवस्थित मायागंज निवासी महिला सरीता पासवान ने कहीं. उन्होंने कहा कि नेपाल में डाल लगता है वहीं भारत भी नहीं जा सकते हैं क्योंकि एसएसबी जाने नहीं दे रहे हैं. नेपाल पुलिस व एपीएफ के जवान भी भाग गये हैं, कस्टम भी खाली है. अभी तस्करी की चिंता तो दूर जान बचाना भी मुश्किल है. (प्रभात खबर के लिए अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: NDA में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग की सांसद ने दिया फॉर्मूला, बोली- इस आधार पर मिले टिकट
