Patna News: ताला काट रूम में घुसी पुलिस, फ्लैट के बाथरूम में बंद मिला शिक्षक, अपहरणकर्ता से हो रही पूछताछ

कुछ दिन से दो छात्र ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसे लगातार काल कर रहे थे. शुक्रवार की रात कोचिंग से आधा किलोमीटर दूर बताये गये पते पर वह स्कूटी से पहुंचा. फ्लैट में घुसते ही दो लड़के उसके साथ मारपीट करने लगे और हाथ-मुंह बांध कर बाथरूम में बंद कर दिया. उसकी जेब से स्कूटी की चाबी और मोबाइल निकाल लिया.

By Prabhat Khabar | February 7, 2022 7:05 AM

पटना. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से अगवा हुए केमिस्ट्री शिक्षक अंकित कुमार को पुलिस ने देर रात बरामद किया है. शनिवार की देर रात रवि चौक स्थित एक फ्लैट के बाथरूम से शिक्षक को पुलिस ने बरामद किया है. किडनैपिंग की खबर मिलते ही वरीय अधिकारियों के साथ सेल की टीम खोजबीन में जुट गयी थी. अंकित ने बताया कि वह रवि चौक के पास एक कोचिंग में केमिस्ट्री पढ़ाता है. कुछ दिन से दो छात्र ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसे लगातार काल कर रहे थे. शुक्रवार की रात कोचिंग से आधा किलोमीटर दूर बताये गये पते पर वह स्कूटी से पहुंचा.

शिक्षक ने खुद के अपहरण का साजिश रचा

फ्लैट में घुसते ही दो लड़के उसके साथ मारपीट करने लगे और हाथ-मुंह बांध कर बाथरूम में बंद कर दिया. उसकी जेब से स्कूटी की चाबी और मोबाइल निकाल लिया. मालूम हो कि अंकित के मोबाइल से शनिवार की सुबह करीब सात बजे उसके पिता अरुण कुमार को छह लाख की फिरौती के लिए काल की गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शक है कि शिक्षक ने खुद के अपहरण का साजिश रचा है. यह पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है.

कमरे में रहते थे चार युवक, चारों गायब

मिली जानकारी के अनुसार जिस कमरे से शिक्षक को बरामद किया गया है, उसमें चार युवक किराये में रहते थे. मकान की पहली मंजिल पर वे अकेले रहते हैं. वहीं, ग्राउंड फ्लोर को उन्होंने एक फरवरी को चार लड़कों को किराए पर दिया था. उसी फ्लैट के बाथरूम में अंकित बंद मिला था. वहीं गार्ड ने देर रात बचाओ, बचाओ की आवाज भी सुनी थी.

Also Read: Bihar News: पटना में बीए के छात्र करते थे लूटपाट, चोरी की बाइक और किमती मोबाइल के साथ छह गिरफ्तार
गार्ड ने पड़ोसियों को दी सूचना तब पहुंची पुलिस

गार्ड ने आवाज सुनने के बाद पड़ोसियों को जानकारी दी. पड़ोसियों ने जब अधिकारी के पिछले हिस्से में स्थित ग्राउंड फ्लोर के बाथरूम के रोशनदान में झांक कर देखा तो अंदर अंकित बंधक बना मिला. इसके बाद उन्होंने पाटलिपुत्र थाना पुलिस को सूचना दी. फ्लैट में घुसकर पुलिस ने बाथरूम के गेट पर बाहर की तरफ से लगी कुंडी खोली और अंकित को मुक्त कराया. उसके हाथ रस्सी से बंधे थे. मुंह पर लगा टेप ठुड्डी पर आ गया था.

Next Article

Exit mobile version