जेल से छूटे शराब धंधेबाजों से पुलिस तोड़ेगी शराब माफियाओं का नेटवर्क, जमानत पर छूटे तस्कर बन रहे सूत्रधार

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि शराब पीने वालों में कई बड़े लोगों के नाम हैं, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल है. कई थानेदारों ने तो सूची भी बना ली है, जिसमें डॉक्टर, वकील, सरकारी कर्मचारी से कई पुलिस वाले भी शामिल है.

By Prabhat Khabar | January 16, 2022 1:34 PM

पटना. शराबबंदी को और भी सफल बनाने को लेकर बिहार पुलिस नये-नये तरीके अपना रही है. बड़े शराब माफियाओं से लेकर छोटे-छोटे शराब तस्कर व डिलिवरी ब्वॉय के ऊपर पुलिस नजर बनायी हुई है. शराब माफियाओं का नेटवर्क तोड़ने के लिए पुलिस अब जेल से छूटे शराब धंधेबाजों को सूत्रधार बना रही है. जमानत पर छूटे शराब डिलिवरी ब्वॉय हो या फिर शराब के बड़े धंधेबाज उसे थाने पर बुलाकर उससे पीने व पिलाने वालों की सूची मांग रही है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के मुताबिक शराब के डिलिवरी ब्वॉय से ही शराब पीने वालों को पकड़ा जा सकता है और उसके पास रेगुलर के ग्राहकों की लिस्ट होती है. अब इसी लिस्ट के अनुसार पुलिस उन सभी शराब पीने वाले शराबियों को पकड़ने की तैयारी कर रही है.

जब्त मोबाइल से निकाले जा रहे नंबर और ले रहे पूरा डिटेल

हाल ही में पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने आठ महीने बाद जेल से जमानत पर छूटे इंद्रजीत को फिर से शराब के साथ गिरफ्तार किया था. उसके पास से तीन मोबाइल जब्त किये गये थे, जिसमें कई शराब पीने वालों के नंबर मिले. इंद्रजीत ने खुद पुलिस को कई शराब पीने वाले लोगों के नाम बताये हैं. वरीय अधिकारियों ने सभी थानों की पुलिस को निर्देश देते हुए शराब जेल में गये शराब तस्कर, डिलिवरी ब्वॉय और बड़े शराब माफियाओं की सूची बनाने को कहा है और उसके मोबाइल नंबर से शराब पीने वालों के डिटेल निकाले जा रहे हैं.

सूची बनी तो कई बड़े लोगों के नाम आये सामने

पुलिस सूत्रों के अनुसार कई बड़े शराब माफियाओं से पूछताछ में पता चला है कि शराब पीने वालों में कई बड़े लोगों के नाम हैं, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार कई थानेदारों ने तो सूची भी बना ली है, जिसमें डॉक्टर, वकील, सरकारी कर्मचारी से कई पुलिस वाले भी शामिल है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि किसी भी हालत में शराब पीने व पिलाने वाले नहीं बच पायेंगे. इसके लिए हर दिन पुलिस अभियान चला रही है. चाहे कोई भी हो पुलिस बड़े से बड़े शराब माफियाओं का नेटवर्क तोड़ शराबबंदी को सफल बनायेगी.

Also Read: बिहार में अब धीमी होने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, राज्य में मिले 6325 नये पॉजिटिव, पटना में 2305 केस

Next Article

Exit mobile version