औरंगाबाद में पुलिस ने तीन खूंखार नक्सलियों को किया गिरफ्तार

भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सुनिल जी उर्फ सुनील लाल खत्री,रविरंजन पासवान उर्फ उदय,भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2020 12:55 PM

औरंगाबाद. जिले के रफीगंज थाना की पुलिस ने भाकपा माओवादी के तीन खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सुनिल जी उर्फ सुनील लाल खत्री,रविरंजन पासवान उर्फ उदय,भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया हैं.

इन लोगों के पास दो देशी स्तेन गन,दो गोली,नक्सली पर्चा सहित अन्य सामान बरामद की गई हैं. पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है.

इन लोगों के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामला दर्ज हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रफीगंज थाना क्षेत्र के कौवाखाप गांव में योगेंद्र रजक के घर मे नक्सलियों का बैठक हो रहा हैं. उसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई जहां से इन लोगों को पकड़ा गया.

Posted by Ashish Jha