पीएम मोदी ने किसके जेल जाने का दिया संकेत? काराकाट संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी जानिए क्या बोले..

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी में चुनावी जनसभा को संबोधित किए और विपक्ष पर जमकर बरसे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 25, 2024 3:07 PM

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर हैं. एकतरफ जहां शनिवार को प्रदेश की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे फेज में मतदान हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जगहों पर इसी दिन चुनावी जनसभा कर रहे हैं. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम में जनसभा संबोधित करने के बाद पीएम काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी पहुंचे जहां सुअरा हवाई अड्डा मैदान पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

पीएम का स्वागत करने मंच पर मौजूद रहे कई दिग्गज

डेहरी की चुनावी जनसभा में पीएम मोदी का भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मंच पर काराकाट के एनडीए समर्थित रालोमो उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा समेत कई अन्य प्रत्याशी व मंत्री व विधायक मौजूद रहे. पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस जनसभा में पहुंचे. पीएम मोदी से पहले भोजपुर के प्रत्याशी आरके सिंह, काराकाट के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने सभा को संबोधित किया और पीएम का स्वागत भी किया.

भोजपुरी में संबोधन शुरू किए प्रधानमंत्री

रौवा लोगन के हमरा प्रणाम.. का हाल बा.. हमारा काराकाट के भाई लोग ठीक हैं ना? से पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि 4 जून की शाम होते होते आरजेडी वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी. ये एक दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू करेंगे. इसी दिन कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खरगे जी के सिर पर फोड़कर छुट्टियां मनाने चला जाएगा. फिर खगरे जी कार्यकर्ताओं का गुस्सा झेलेंगे.

विपक्ष में केवल हताशा भरी पड़ी – बोले मोदी

पीएम ने कहा कि इनके पास सिर्फ कन्फ्यूजन है. हौसला का नाम नहीं है केवल हताशा भरी पड़ी है. इनके पास निर्णय लेने की क्षमता नहीं है ये बस नकारापन लेकर जी रहे हैं. दशकों तक इनकी पूरी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है. लेकिन मोदी ने इनके डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है. मोदी उनके डर को भी डराता है. ये इंडी गठबंधन वाले देश को डराते थे.

ALSO READ: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए..

अयोध्या राम मंदिर और धारा 370 पर बोले..

पीएम ने कहा कि ये अयोध्या में राम मंदिर को लेकर डराते थे कि खून की नदियां बहेगी. आज भव्य मंदिर बना. क्या खून की नदियां बही? जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के मुद्दे को भी पीएम ने छेड़ा और धमकियों की बात कही. पीएम ने कहा कि मोदी ना इनकी धमकियों से डरा ना रूका है. आखिर धारा 370 की दीवार तोड़ा या नहीं. कहीं आग लगी क्या?

आरजेडी और कांग्रेस को डरपोक कहा

पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस को डरपोक कहा. पीएम ने कहा पाकिस्तान के आतंकी इन डरपोकों के कारण आकर हमला करते थे. मोदी डरता नहीं. सेना को कहा कि घर में घुसकर मारो. इसलिए पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है. पीएम ने नक्सलियों के भी मुद्दे पर विपक्ष को घेरा.

जेल जाने का काउंटडाउन शुरू.. बोले पीएम..

पीएम ने कहा कि जिसने भी गरीब को लूटा है उसको जेल जाना ही पड़ेगा. वो जेल की रोटी चबाकर ही जिंदगी पूरी करेगा. चाहे वो कितना ही बड़ा शहजादा क्यों ना हो. पीएम ने कहा कि बड़े गुनहगार को जेल में भेजना चाहिए. वहीं मैं कर रहा हूं. पीएम ने कहा कि बिहार के लोगों को गारंटी देता हूं. जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवायी है. कान खोलकर सून लो. उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ये जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय उनका पूरा होगा. उनका जेल जाने का समय आ जाएगा. बिहार को लूटने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. एनडीए और मोदी की ये गारंटी है.

पीएम ने नौजवानों को किया सचेत

पीएम ने जंगलराज का जिक्र किया और बिहार में लालू-राबड़ी शासनकाल पर बरसे. पीएम ने कहा कि अपहरण, हत्या, डकैती ही बिहार का दुर्भाग्य बन गया था. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार के कामों की तारीफ पीएम ने की. पीएम ने नौजवानों को सचेत भी किया.

आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष पर बरसे पीएम

पीएम ने आरक्षण मामले से जुड़े विवाद का फिर से जिक्र किया और कहा कि इंडी गठबंधन ने हजारों शैक्षणिक संस्थानों में एसएसी/एसटी पिछड़ों को देने वाला आरक्षण बंद करके मुसलमानों के लिए उसे रिजर्व कर दिया. संविधान को ताक पर रखकर मुस्लिम जातियों को रातो रात ओबीसी बनाकर आरक्षण दे दिया. पीएम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि ये धोखा देने वाले लोग हैं. वो बार-बार मुस्लिम आरक्षण का मामला ना फंसे इसलिए ये प्लानिंग में हैं कि दिल्ली पहुंचेंगे तो संविधान को बदलेंगे और एससी/ एसटी का आरक्षण मुसलमानों को देने की तैयारी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version