Bihar: दरभंगा में आर्केस्ट्रा डांसर से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील हरकत से रोका तो मनचलों ने कलाकारों को पीटा

दरभंगा में महाशिवरात्रि के मौके पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान अश्लील हरकत करने से जब मनचलों को कलाकारों ने रोका तो जमकर बवाल मचा. कार्यक्रम स्थल रणक्षेत्र में बदल गया. वहीं एक डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2023 10:23 AM

Bihar Crime News: दरभंगा में महाशिवरात्रि के अवसर पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया और इस दौरान कुछ युवकों ने जमकर बवाल किया. अश्लील हरकतों से रोके जाने पर मनचलों ने आर्केस्ट्रा के कलाकारों की पिटाई की. वहीं कलाकारों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बीच एक डांसर के साथ गैंगरेप का मामला भी सामने आ रहा है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराने की बात भी कही जा रही है. घटना बिरौल थानाक्षेत्र के सहसराम का बताया जा रहा है.

अश्लील हरकत करने से रोकने पर बवाल

बिरौल थानाक्षेत्र के सहसराम के मटिहाराघाट में रविवार को ये घटना घटी है. जहां महाशिवरात्रि के मौके पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. पश्चिम बंगाल के कलाकारों की टोली यहां आइ थी. स्टेज पर नर्तकियां डांस कर रही थी. अचानक कुछ मनचले उनमें एक डांसर के साथ अश्लील हरकत करने लगे. जब डांसर व अन्य कलाकारों ने उन्हें रोका तो भी वो नहीं माने. जिसके बाद कलाकारों ने कार्यक्रम को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला ले लिया.

डांसर को उठाकर ले गये मनचले

मनचलों को ये बात नहीं हजम हुई और उन्होंने कलाकारों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. कलाकारों के साथ मारपीट शुरू कर दी गयी और इस हमले में कई नर्तकी जख्मी भी बताई जा रही है. बीचबचाव करने आए स्थानीय लोग भी जख्मी हुए. वहीं इस दौरान हंगामा का फायदा उठाकर कुछ मनचले एक नर्तकी को उठाकर दूसरी जगह लेकर चले गए.

Also Read: Bihar: JDU नेता के बेटे का अपहरणकर्ता सलीमुद्दीन नोएडा से गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 5 लाख रुपए
नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

नर्तकी के साथ मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. सूनसान जगह ले जाकर सबने बारी-बारी से उसकी इज्जत लूटी. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने किसी तरह भागकर सुपौल बाजार पहुंची और अपनी जान बचाई और अपने ग्रुप के साथियों को इसकी जानकारी दी. घटना के बाद ये आयोजक भी फरार है जबकि पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version