Darbhanga News:स्नातक प्रथम सेमेस्टर के पंजीयन की तिथि फिर बढ़ी

लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27, 2024-28 एवं सत्र 2025-29 में वंचित छात्रों को विशेष विलंब शुल्क के साथ पंजीयन की तिथि बढ़ा दी है.

By PREM KUMAR | January 9, 2026 11:07 PM

Darbhanga News:दरभंगा. लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27, 2024-28 एवं सत्र 2025-29 में वंचित छात्रों को विशेष विलंब शुल्क के साथ पंजीयन की तिथि बढ़ा दी है. सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रधानाचार्य को जारी पत्र में डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा है कि वंचित रह गये अभ्यर्थियों को पंजीयन के लिए एक और अवसर दिया गया है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.lmmu.ac.in) पर ऑनलाइन 1400 रुपये के साथ 10 से 15 जनवरी तक पंजीयन करा सकते हैं.

30 जनवरी के आंदोलन की सफलता को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

दरभंगा. बिहार राज्य सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर महासंघ की लनामिवि इकाई से जुड़े शिक्षाकर्मियों की ओर से लनामिवि मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर 30 जनवरी को घोषित धरना- प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न कालेजों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. डॉ महेश ठाकुर के नेतृत्व में एमएमटीएम कालेज के डॉ भागीरथ चौधरी, डॉ कृष्ण कुमार एवं एलसीएस कालेज के डॉ रामनंदन यादव आदि ने बताया कि एमएमटीएम कालेज, एलसीएस कालेज एवं नागेंद्र झा महिला कालेज में शिक्षाकर्मियों से मिलकर मांगों पर चर्चा की गयी. 30 जनवरी की घोषित आंदोलन को सफल बनाने की शिक्षकों से अपील की गयी. जनसंपर्क अभियान में शामिल शिक्षकों ने बताया कि तीनों कालेजों के शिक्षाकर्मियों ने मांगों को हितकारी बताते हुए आंदोलन को सफल बनाने के लिये समर्थन व्यक्त किया.

बता दें कि इनकी मांगों में स्नातक स्तर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विवि में ही कराना, प्रायोगिक परीक्षा में बाह्य एवं आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति पूर्व की तरह विश्वविद्यालय स्तर से ही करने, उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में संबद्ध कालेजों का अधिग्रहण कर शिक्षाकर्मियों को यूजीसी वेतन, पेंशन एवं बकाये का भुगतान, बकाए सत्रों के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्रों के आवेदन मद का 50 प्रतिशत कालेज का शेयर भुगतान एवं माइनर विषयों की परीक्षा आब्जेक्टिव के बदले सब्जेक्टिव प्रश्न आधारित लेना शामिल है.

भाषण प्रतियोगिता में अव्वल आया विवेकानंद

दरभंगा. मारवाड़ी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से शुक्रवार को प्रधानाचार्य प्रो. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में ””””””””आज के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद के जीवन की प्रासंगिकता”””””””” विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई. प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराया. उनके बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया. डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने विवेकानंद की जीवनी प्रस्तुत करते हुए छात्रों को सदैव आगे बढ़ने की बात कही. डॉ अरविंद झा, डॉ श्रवण कुमार, डॉ हेना गौहर आदि ने भी विचार रखा. निर्णायक मंडल में डॉ प्रिया नंदन, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ चंदन भारद्वाज शामिल थे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विवेकानंद पाठक, द्वितीय स्वेता कुमारी और तृतीय आनंद कुमार ने प्राप्त किया. इससे पहले अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनीता कुमारी ने किया. मौके पर दिव्यांश, अभिनव, गिरिराज आदि मौजूद थे.

पीजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी

दरभंगा. लनामिवि ने पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-27 का परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बिना विलंब शुल्क के 12 से 16 जनवरी तक तथा विलंब शुल्क के साथ 17 से 18 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा. भरे गये फार्म में नाम, फोटो, हस्ताक्षर, विषय का नाम एवं पंजीयन संख्या से संबंधित त्रुटि सुधार 19 जनवरी को होगा. सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 27 जनवरी से प्रस्तावित है.

मारवाड़ी कालेज में बर्सर बने डॉ अनिरूद्ध

दरभंगा. मारवाड़ी कालेज में बर्सर पद का दायित्व हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ अनिरुद्ध सिंह को दिया गया है. इससे संबंधित आदेश प्रधानाचार्य प्रो. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल ने शुक्रवार को जारी किया है. डॉ अरविंद झा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ प्रिया नंदन, डॉ श्रवण कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ चंदन भारद्वाज, डॉ राकेश रंजन, डॉ हेना गौहर, डॉ एबी वर्मा, डॉ बीडी मोची, डॉ अभय कुमार पाठक, डॉ एबी वर्मा, आनंद शंकर आदि ने शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है