पटना मरीन ड्राइव पुल से युवक ने लगाई गंगा में छलांग, परिजनों ने दोस्त पर लगाया गंभीर आरोप
Patna News: पटना के मरीन ड्राइव पुल से देर रात 11 बजे युवक मंटू गंगा में छलांग लगा गया. परिजनों का आरोप है कि उसे उसका दोस्त धक्का देकर नदी में गिरा गया. घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई और देरी पर सवाल उठने लगे हैं.
Patna News: पटना के मरीन ड्राइव स्थित पुल पर शनिवार देर रात 11 बजे एक युवक मंटू गंगा नदी में छलांग लगाकर लापता हो गया. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. स्थानीय लोगों और राहगीरों के अनुसार यह घटना बेहद अचानक और चौंकाने वाली थी.
परिजनों का आरोप, पुलिस की भूमिका पर सवाल
मंटू के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक को उसके एक दोस्त ने बुलाया और फिर धक्का देकर नदी में गिरा दिया. इसके अलावा परिवार ने एक महिला पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि मंटू की परेशानियों की जड़ वही महिला है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया.
SDRF और गोताखोरों ने शुरू की खोज
घटना की सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद SDRF की टीम और गोताखोर रात 1 बजे मौके पर पहुंचे. गंगा नदी में युवक की तलाश के लिए नदी के गहरे हिस्सों और किनारों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पटना प्रशासन ने कहा है कि नदी में सतत निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पटना में सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत
मरीन ड्राइव जैसी व्यस्त जगह पर सुरक्षा की आवश्यकता को लेकर शहर में चर्चा बढ़ गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी के किनारे रात में अकेले न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
Also Read: बिजली के बिल ने बुझा दिया घर का चिराग, 10 हजार रुपए के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या
