पैसे के विवाद में बंधक बना युवक बरामद, दो गिरफ्तार

बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरनगर गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर दो लोगों का अपहरण कर लिया गया.

By MAHESH KUMAR | September 20, 2025 12:33 AM

प्रतिनिधि, बाढ़

बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरनगर गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर दो लोगों का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने एक अपहृत को नालंदा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत जगजीवनपुर गांव से बरामद कर लिया. इस मामले को लेकर नागेश्वर रविदास और नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया. इस घटना को लेकर सुंदर नगर निवासी चंदन कुमार ने थाने में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार मजदूर सप्लाई करने को लेकर नागेश्वर रविदास के बेटे अभिमन्यु के साथ चंदन और गोविंद का एग्रीमेंट हुआ था. इसको लेकर डेढ़ लाख रुपए का लेनदेन हुआ था. इसे लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान अभिमन्यु अपने समर्थकों के साथ सुंदर नगर पहुंचा और चंदन कुमार व गोविंद को साथ ले जाने लगा. रास्ते में चंदन कुमार भागने में कामयाब हो गया. वहीं दूसरी तरफ वसूली को लेकर गोविंद को आरोपियों ने अपने घर में दो दिनों से बंधक बनाकर रखा था. इसको लेकर बाढ़ पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद गोविंद को बरामद कर लिया गया. पुलिस मुख्य आरोपी अभिमन्यु को पकड़ नहीं सकी. कार्रवाई के दौरान वह भागने में सफल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है