Patna News: हथियार के साथ रील्स बनाने के चक्कर में हवालात पहुंचा युवक, देसी पिस्टल के साथ पकड़ाया मोहम्मद हसन
Patna News: पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने अंबेडकर कॉलोनी के 21 वर्षीय मोहम्मद हसन को हथियार के साथ रील्स बनाते हुए गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, जांच जारी है.
Patna News: पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक सनसनीखेज मामला उजागर किया है. यहां अंबेडकर कॉलोनी का रहने वाला 21 वर्षीय मोहम्मद हसन हथियार के साथ सोशल मीडिया पर रील्स बना रहा था. गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया.
देशी पिस्टल और कारतूस मिले
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हसन के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. हथियार के साथ वीडियो शूट करने के शौक ने युवक को सीधे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. फिलहाल बरामद हथियार को सील कर जांच शुरू कर दी गई है.
सेल्फी और रील्स का जुनून बना मुसीबत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद हसन को हथियार के साथ सेल्फी लेने और रील्स बनाने का शौक था. वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो दिखाकर धाक जमाना चाहता था. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि युवक किसी गैंग से जुड़ा नहीं है और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है.
व्यापारी परिवार का इकलौता बेटा
गिरफ्तार युवक एक छोटे व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखता है और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है. पुलिस के मुताबिक, परिवार उसकी हरकतों से अनजान था. अचानक गिरफ्तारी की खबर सुनकर परिवार सकते में है और पूछताछ के दौरान उसे मासूम बता रहा है.
पुलिस कर रही गहन जांच
सुल्तानगंज थाना पुलिस ने हथियार और कारतूस जब्त कर लिए हैं. अब यह जांच की जा रही है कि हसन के पास यह पिस्टल कहां से आई और इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ तो नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहराई से पड़ताल की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: घर में पत्नी और खेत में मिली पति की लाश, सिवान के गांव की जानें खूनी खेल की पूरी कहानी
