मछली मारने के विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या

कोल्हर गांव में बदमाशों ने मछली मारने के लिए बारी लगाने को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की शाम एक युवक को गोली मार दी, उसकी मौत इलाज के क्रम में पटना में हो गयी.

By MAHESH KUMAR | October 11, 2025 1:11 AM

फतुहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हर गांव में बदमाशों ने मछली मारने के लिए बारी लगाने को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की शाम एक युवक को गोली मार दी, उसकी मौत इलाज के क्रम में पटना में हो गयी. गोली युवक के ठेहुना में लगी थी, जिससे वह जमीन पर गिर गया. बदमाशों ने उसे गोली लगे अवस्था में पानी में फेंक दिया. गोली चलने की आवाज सुनते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने पानी में पड़े घायल युवक को इलाज के लिए फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया, जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के नथूपुर गांव निवासी भोला राय के पुत्र मनीष कुमार (21वर्ष) के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सदानंद शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टता मछली मारने के लिए बारी लगाने को विवाद में युवक की हत्या की गयी है. मृत युवक अपराधी प्रकृति का था. कोल्हर नदी पर वह किसके पास गया था उसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है