Patna News: पटना में युवक कट्टा लेकर थाने पहुंचा, फिल्मी अंदाज में पुलिस को चकमा देकर भाग
Patna News: पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक कट्टा लेकर पहुंच गया. दारोगा की सतर्कता से मामला खुला, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस छापेमारी में जुटी है.
Patna News: पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना परिसर में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी. राजेंद्र घाट निवासी प्रिंस कुमार नामक युवक अचानक कट्टा लेकर थाने में आ पहुंचा. ड्यूटी पर मौजूद दारोगा ललन कुमार यादव को उसके व्यवहार पर शक हुआ. जैसे ही दारोगा ने उसकी शर्ट को हल्का सा उठाया, प्रिंस ने झटका देकर कट्टा वहीं फेंका और मौके से भाग खड़ा हुआ. इस दौरान उसके हाथ से दो मोबाइल फोन भी गिर पड़े, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया.
दारोगा ने दौड़कर किया पीछा, पर हाथ से निकल गया आरोपी
थाने से चेकपोस्ट मोड़ तक दारोगा ने दौड़कर उसका पीछा किया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया. बाद में पुलिस ने उसकी पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की, जो पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.
दोस्त हिरासत में, परिजनों से पूछताछ
पुलिस ने उसके करीबी दोस्त शिवम कुमार को हिरासत में लिया है. शिवम की मां ने बताया कि प्रिंस की मां ने सुबह फोन कर कहा था कि वह डिप्रेशन में है और किसी लड़की के चक्कर में खुदकुशी या हमला करने की सोच रहा है. इसी कारण शिवम उसे समझाने गया था.
छापेमारी और CCTV जांच जारी
घटना के बाद पुलिस ने प्रिंस के घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया. CCTV फुटेज के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का मानना है कि उसकी मानसिक स्थिति और आपराधिक पृष्ठभूमि दोनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
Also Read: बिहार में जमीन विवाद खत्म करने की बड़ी पहल, अब हर सप्ताह में इस दिन अंचल कार्यालय में होगी सुनवाई
