शवदाह में आया युवक गंगा स्नान करने के क्रम में नदी में डूबा, लापता

patna news: फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के मौनिया घाट पर शवदाह कर गंगा में स्नान करने के क्रम में मंगलवार को गंगा नदी में एक युवक डूब गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 8, 2025 8:48 PM

फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के मौनिया घाट पर शवदाह कर गंगा में स्नान करने के क्रम में मंगलवार को गंगा नदी में एक युवक डूब गया. युवक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गांव निवासी बृज लाल पासवान 32 वर्ष के रूप में हुई. युवक अपने गांव के ही मन्नू चौधरी की मंजिल में फतुहा श्मशान घाट गया था.

शवदाह के बाद बगल के मौनिया गंगा घाट पर स्नान करने गया तभी नदी की तेज धार में बह गया. सूचना मिलते ही नदी थाना घटना स्थल पर पहुंच एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गंगा में डूबे युवक की शाम तक गंगा नदी में खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चला. घटना की सूचना के बाद युवक के घर में कोहराम मचा है. डूब युवक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं.

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

बाढ़. थाना से महज 100 गज की दूरी पर मकसूद बीघा दुर्गा मंदिर के पास मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने मामूली बात को लेकर दुकानदार के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान दुकानदार ने भी मारपीट करने वाले पर टूट पड़ा कुछ देर के लिए मंदिर परिसर के सामने मानो रणभूमि बन गयी. बाद में पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है