बिहार में पिकअप के तहखाने से लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद, पटना पुलिस ने दो तस्कर धर-दबोचें
Patna News: पटना पुलिस ने हाथीदह थाना क्षेत्र में एक खाली पिकअप को चेक करते हुए लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद की. पिकअप में तहखाना बना था. मौके पर दो तस्कर गिरफ्तार हुए, जो शराब झारखंड से बिहार ले जा रहे थे.
Patna News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. तस्कर हर बार नए-नए हथकंडे अपनाकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पटना पुलिस को मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली.
खाली पिकअप में छुपा लाखों का जखीरा
दरअसल, हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक खाली पिकअप को मद्य निषेध इकाई की सूचना पर पकड़ा गया. पिकअप चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेरकर उसे धर-दबोचा. पहली नजर में पुलिस को वाहन खाली लग रहा था, लेकिन जब गहन तलाशी ली गई तो लोहे की चादर से बने तहखाने में लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
दो तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से लाया गया शराब
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बेगूसराय जिले के निवासी हैं. यह शराब झारखंड से बिहार लायी जा रही थी और बेगूसराय में तस्करों द्वारा खपाने की तैयारी की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई
हाथीदह के एडिशनल एसएचओ राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ सतर्कता बढ़ाई जा रही है और ऐसे छिपे हुए तहखानों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
Also Read: पटना में 8 साल की मासूम 5 दिन से लापता, अब तक नहीं मिला बच्ची का कोई सुराग
