चंडीगढ़ से लाई गई थी 45 लाख की शराब की खेप, मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले ही पटना में जब्त
Patna News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नए हथकंडे अपनाते दिख रहे हैं. मध निषेध विभाग ने धनुकी मोड़ पर छापेमारी कर लकड़ी के बुरादे में छिपाकर लाई गई अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की. ट्रक से 17,985 बोतलें और दो आरोपित पकड़े गए.
Patna News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों की चालबाज़ियां थम नहीं रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार की रात मध निषेध विभाग की टीम ने पटना में धनुकी मोड़ के पास छापेमारी कर एक ट्रक से शराब की भारी खेप बरामद की. लकड़ी के बुरादे में छिपाकर लाई गई इस खेप में कुल 596 कार्टन मिले, जिनमें 17,985 बोतल अंग्रेजी शराब थी. गिनती और माप में इसकी कुल मात्रा 5,276.88 लीटर पाई गई. जब्त माल की कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है.
गुप्त सूचना पर मिली सफलता
सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब से लदा ट्रक गुजरने वाला है. तलाशी के दौरान बोरों में छिपे कार्टन मिले. पूरी रात शराब की गिनती का काम चलता रहा. यह खेप चंडीगढ़ से लाई गई थी और इसे बिहार में खपाने की तैयारी थी.
दो गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर पहुंचनी थी शराब की खेप
मध निषेध विभाग ने मौके से पंजाब के मोहाली निवासी ट्रक चालक हरदीप सिंह और खलासी हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रक चंडीगढ़ से रवाना हुआ था और उत्तर प्रदेश होते हुए कैमूर व नौबतपुर के रास्ते पटना पहुंचा. उसका कहना है कि यह खेप आगे मुजफ्फरपुर में सौंपनी थी, लेकिन पार्टी कौन थी, इसकी जानकारी उसे नहीं है.
पहले भी पकड़ी गई शराब की खेप
अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले भी अगमकुआं इलाके में ट्रक से शराब की खेप बरामद हो चुकी है. विभाग मानता है कि शराब तस्कर लगातार नए तरीके अपनाकर बिहार में शराब पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में अब नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी गई है.
Also Read: मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सेना के जवान का निधन, बिहार के इस गांव में पसरा मातम
