50 लाख लोगों को रोजगार के लक्ष्य पर काम कर रहे : सम्राट

मंगलवार को विधान परिषद ने बिहार विनियोग विधेयक 2025 को सर्व सम्मति से पास कर दिया.

By RAKESH RANJAN | March 12, 2025 12:46 AM

संवाददाता,पटना

मंगलवार को विधान परिषद ने बिहार विनियोग विधेयक 2025 को सर्व सम्मति से पास कर दिया. इस विधेयक के जरिये सरकार को कुल 11,187.12 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने की अनुमति मिली है. उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इस संदर्भ में कहा कि प्राप्त राशि से सरकार विभिन्न मदों में राशि व्यय कर विकास को गति दे सकेगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का फोकस रोजगार पर है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने 50 लाख रोजगार और सरकारी नौकरी देने का टारगेट निश्चित किया है. सरकार इस दिशा में पूरी ताकत से काम कर रही है. सम्राट चौधरी ने बताया कि सीएम की प्रगति यात्रा की 430 योजनाओं को स्वीकृत दी गयी है.सम्राट चौधरी ने सदन को बताया कि वित्तीय वर्ष में अभी तक 84 प्रतिशत राशि खर्च की जा चुकी है. मुझे पूरी उम्मीद है कि 31 मार्च तक 98-99 प्रतिशत राशि खर्च कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी 38 जिलाें में प्रतिष्ठित समाज सेवी रहीं सावित्री बाई फूले के नाम पर छात्राओं के लिए आवासीय छात्रावास स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा 223 करोड़ में महिला छात्रावासों की भी स्थापना की जानी है. वित्त मंत्री चौधरी ने सीएम की अनुशंसा पर राज्य में 14 डिग्री कॉलेजों को स्वीकृति दे दी गयी है.

जब वित्त मंत्री सम्राट चौधरी विनियोग विधेयक पर सरकार का पक्ष रख रहे थे, तब विपक्ष के सभी विधान पार्षद, नेता विरोधी दल राबड़ी देवी के साथ सदन से बहिर्गमन (वॉक आउट ) कर गये. उनका कहना था कि इसमें रोजगार और आम लोगों के लिए कुछ नहीं है. इससे पहले सदन में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के तृतीय अनुपूरक व्यय-विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद एवं उत्तर प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान विधान पार्षद शशि यादव, सर्वेश कुमार, देवेश कुमार और वीरेंद्र नारायण यादव ने इस पर अपनी सहमति देते हुए अपनी बात रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है