राज्यभर में 71 हजार जगहों पर 17 से होगा महिला संवाद
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 17 अप्रैल से राज्यभर में 71 हजार से अधिक जगहों पर महिला संवाद का आयोजन किया जायेगा.
संवाद में अपने गांव-टोलों की समस्याओं से अवगत करायेंगी महिलाएं संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 17 अप्रैल से राज्यभर में 71 हजार से अधिक जगहों पर महिला संवाद का आयोजन किया जायेगा. लगभग 60 दिनों तक संवाद आयोजित होगा. कार्यक्रम दो पालियों सुबह नौ से 11 बजे और दोपहर चार से छह बजे तक आयोजित होगा. दो घंटे के कार्यक्रम में 45 मिनट तक महिलाएं अपने गांव-मुहल्लों की समस्याएं बतायेंगी. वहीं, 45 मिनट वीडियो फिल्म के माध्यम से बिहार सरकार की योजनाएं बतायी जायेंगी. 20 मिनट उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं अपना अनुभव साझा करेंगी. पांच-पांच मिनट स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन के लिए निर्धारित किया गया है. प्रत्येक ग्राम संगठनों को संवाद के दौरान होने वाले खर्च के लिए 16 हजार 30 रुपये आवंटित किये जायेंगे. इनमें नाश्ता, पानी, दरी व टेंट के खर्चे शामिल हैं. इसके पूर्व 15 अप्रैल तक प्रखंड स्तर पर रोस्टर और प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे. इसे लेकर सोमवार को जीविका की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. संवाद के दौरान महिलाओं की ओर से आये सुझावों का संकलन किया जायेगा. इसकी एमआइएस में इंट्री होगी. इसके बाद इसे जिला स्तरीय समिति को भेजा जायेगा. जिला स्तरीय समिति इसे राज्य स्तर पर भेजेगी. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व मधुबनी में सबसे अधिक जगहों पर होगा संवाद : औरंगाबाद में 1767, भोजपुर में 1398, जहानाबाद में 924, लखीसराय में 548, मुजफ्फरपुर में 3507, सुपौल में 1955, बक्सर में 925, अररिया में 2177, गया में 3166 व सारण में 2115 जगहों पर संवाद का आयोजन होगा. समस्तीपुर में 3314, कटिहार में 2137, कैमूर में 1142, पूर्णिया में 2424, शिवहर में 542, सीवान में 1915, मधेपुरा में 1990, शेखपुरा में 434, पश्चिम चंपारण 2542, दरभंगा में 2911, वैशाली में 2469 व मुंगेर में 772 स्थानों पर महिला संवाद प्रस्तावित है. खगड़िया में 1408, नवादा में 1510, अरवल में 567, नालंदा में 2214, सहरसा में 1468, पटना में 2550, बेगूसराय में 1885, पूर्वी चंपारण में 3401, रोहतास में 1610, भागलपुर में 1830, जमुई में 1245, किशनगंज में 1262, गोपालगंज में 1661, सीतामढ़ी में 2504, बांका में 1626, मधुबनी में 3205 जगहों पर संवाद का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
