20 दिनों तक महिलाएं कर सकेंगी आवेदन
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का आवेदन समूह में भरा जायेगा. पहले से जीविका से जुड़ीं महिलाएं अपने ग्राम संगठन की बैठक में आकर फाॅर्म भरेंगी.
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : शहरी महिलाओं को जीविका से जोड़ा जायेगा संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का आवेदन समूह में भरा जायेगा. पहले से जीविका से जुड़ीं महिलाएं अपने ग्राम संगठन की बैठक में आकर फाॅर्म भरेंगी. संकुल स्तरीय संघों में छह स्थलों पर 20 दिनों तक आवेदन की प्रक्रिया होगी. आवेदन फाॅर्म भरने के लिए आधार कार्ड लेकर आना होगा. आवेदन भरे जाने के आठ से दस दिनों के अंदर खाते में दस हजार रुपये आ जायेंगे. पहले से जीविका से जुड़ीं महिलाओं के लिए कोई कंडीशन नहीं है. जो महिलाएं जीविका से नहीं जुड़ी हैं, उनको जीविका से जुड़ना पड़ेगा. इसके लिए स्वघोषणा पत्र देना होगा. इसका फॉर्मेट भी जारी कर दिया गया है.शहरी महिलाओं को समूह से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए पोर्टल बनाया गया है. पोर्टल पर जीविका समूह से जुड़ने के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद जीविका मित्र उनसे संपर्क करेंगे. तीन से चार दिनों में उनको समूह में जोड़ दिया जायेगा. फिर उनको भी संबंधित समूह की बैठक में आकर आवेदन करना होगा. नये सिरे से शहरी इलाके में जीविका समूह से जुड़ने वाली महिलाओं के लिए तीन शर्तें निर्धारित की गयी हैं. शहरी क्षेत्र की महिलाओं की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उनका पति इनकम टैक्स देने वाला और सरकारी या सरकारी विभाग में संविदा कर्मी नहीं होना चाहिए. 120 नये शहरी निकायों में पहले से काम कर रहे जीविका समूहों को मान्यता राष्ट्रीय आजीविका मिशन में पहले से जुड़ी महिलाएं इस योजना की पात्र होंगी. उनको भी शहरी आजीविका मिशन के तहत क्षेत्र स्तरीय संगठन की बैठक में जाना होगा. बैठक में जाकर आवेदन करना होगा. हाल ही में 120 नये शहरी निकाय बनाये गये हैं. इन निकायों में पहले से कार्यरत जीविका संगठन अभी भी काम कर रहे हैं. उन क्षेत्रों में पहले से कार्यरत जीविका दीदियों के समूहों के माध्यम से ही आवेदन लिये जायेंगे. जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हैं वह अपना आवेदन वेब पोर्टल के माध्यम से www.brlps.in पर कर सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
