महिला की हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंका
patna news: पटना सिटी. घरेलू दाई का कार्य करने वाली 35 वर्षीय महिला राधा देवी की गला दबा हत्या करने के बाद लाश को रेलवे ट्रैक के समीप में झाड़ियों के पास फेंक दिया गया.
पटना सिटी. घरेलू दाई का कार्य करने वाली 35 वर्षीय महिला राधा देवी की गला दबा हत्या करने के बाद लाश को रेलवे ट्रैक के समीप में झाड़ियों के पास फेंक दिया गया. महिला की लाश मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला स्थित रेलवे ट्रैक समीप मिली है. नागरिकों की ओर से पुलिस को यह सूचना दी गयी कि एक अज्ञात महिला की लाश पड़ी है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. इसी बीच महिला की पहचान में जुट गयी. पुलिस ने बताया कि मृत महिला के गर्दन के पास गहरे जख्म के निशान हैं. आशंका है कि गला दबा हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को झाड़ियों में बदमाशों ने लाकर फेंक दिया. पुलिस टीम ने घटना स्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया और मामले में छानबीन करायी.
मालसलामी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसके आधार पर पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी.पुत्र ने पहचाना मां की लाश
पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान उसके नाबालिग किशोर पुत्र ने की है. मृतक महिला कारू साहनी की पत्नी राधा देवी के तौर पर उसके किशोर पुत्र ने पहचान की है. पुलिस के अनुसार मालसलामी थाना के मारूफगंज मुहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. महिला घरों में दाई का काम करती थी. प्रारंभिक जांच पड़ताल में गले के पास मिले जख्म के निशान से पुलिस आशंका जता रही है कि गला दबा हत्या की गयी है. पुलिस ने बताया कि मृत महिला का पति कारू साहनी घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. महिला के तीनों बच्चे नाबालिग होने की स्थिति में ज्यादा कुछ नहीं बता रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
