पिकअप की चपेट में आने से महिला की मौत, डेढ़ घंटे तक पड़ा रहा शव

अनुमंडल के बेढ़ना गांव में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी.

By MAHESH KUMAR | September 28, 2025 12:32 AM

प्रतिनिधि, बाढ़

अनुमंडल के बेढ़ना गांव में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. महिला अपने पति तिर्पित यादव के साथ गंगा स्नान कर बाइक से अपने गांव मसतथू लौट रही थी. बेढ़ना गांव में हनुमान मंदिर के पास बाइक गोबर के ढेर के पास अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. महिला सड़क पर गिरने के बाद पीछे से आ रही एक पिकअप की चपेट में आ गयी, जिससे उसका सिर पिकअप के नीचे आने से कुचल गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक महिला का शव सड़क पर पड़ा रहा. डायल 112 की टीम ने ऑटो पर रखकर शव पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. लोगों ने पिकअप को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है