महिला ने बैंक से निकाले एक लाख रुपये, बदमाश झपट कर हुए फरार
बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर के पास स्थित एसबीआइ से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से उचक्कों ने बैंक परिसर में ही उसे एक लाख रुपये झपट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है.
बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद
प्रतिनिधि, बिहटा
शुक्रवार को बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर के पास स्थित एसबीआइ से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से उचक्कों ने बैंक परिसर में ही उसे एक लाख रुपये झपट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. जब तक महिला शोर मचाती तब तक बदमाश फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में छापेमारी अभियान चलाना शुरू किया. लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर निकल गये.
बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी नंदनी देवी मकान में काम लगाया हुआ है. मजदूरों को पैसा देने के लिए अकेली बैंक गयी थी. बैंक में पैसा निकालने के लिए फॉर्म भरने में उसे परेशानी हो रही थी. इसी दौरान पहले से मौजूद उचक्कों ने महिला को झांसे में लेकर फॉर्म भर कर पैसा निकलवाया. महिला को पैसा मिलते ही उचक्के उसे लेकर मिलाने लगे. इसी दौरान उचक्के पूरा पैसा लेकर फरार हो गये. हालांकि बैंक कर्मी इस घटना से इंकार कर रहे हैं. थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि जांच के क्रम में बैंक में दो लोगों का सीसीटीवी में देखा गया है. इसके आधार पर करवाई की जा रही है. हालांकि पीड़ित महिला द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
