‘बिहार में विकास की रफ्तार से सभी की अभिलाषा होगी पूरी’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार से ही यह नारा बुलंद हुआ था कि सिंहासन खाली करो की जनता आती है. इसी बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश बाबू के नेतृत्व में विकास की रफ्तार नहीं रुकेगी.
पटना सिटी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार से ही यह नारा बुलंद हुआ था कि सिंहासन खाली करो की जनता आती है. इसी बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश बाबू के नेतृत्व में विकास की रफ्तार नहीं रुकेगी. देश के औद्योगिक विकास में बिहार के लोगों का योगदान है. ऐसे में एनडीए की सरकार हर आदमी की आशा व अभिलाषा को पूरा करेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शुक्रवार को पटना साहिब विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा के नामांकन के बाद रामदेव महतो सामुदायिक भवन में आयोजित नामांकन सह आर्शीवाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदिकशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा अपने विकास कार्यों के बल पर लगातार जीतते आ रहे हैं. प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा समेत अन्य ने विचार रखे. आयोजन में विधायक नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा के रेखा वर्मा, विधायक अरुण सिन्हा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
