बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम परियोजना ऊर्जा संरचना को नयी दिशा देगी: बिजेंद्र

राज्य में ऊर्जा क्षेत्र को और अधिक विश्वसनीय, आधुनिक एवं सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुधवार को 125 मेगावाट,500 मेगावाट आवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना के लिए समझौता किया गया.

By RAKESH RANJAN | August 28, 2025 1:29 AM

संवाददाता, पटना राज्य में ऊर्जा क्षेत्र को और अधिक विश्वसनीय, आधुनिक एवं सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुधवार को 125 मेगावाट,500 मेगावाट आवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना के लिए समझौता किया गया. यह परियोजना बिहार राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के 15 ग्रिड उपकेंद्रों पर लागू होगी. कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 125 मेगावाट, 500 मेगावाट आवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम परियोजना बिहार की ऊर्जा संरचना को नयी दिशा देगी. यह न केवल बिजली आपूर्ति को और अधिक विश्वसनीय बनायेगी, बल्कि अक्षय ऊर्जा के बेहतर उपयोग में भी सहायक होगी. राज्य सरकार उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है. कार्यक्रम में ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह, बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार मौजूद थे. इस परियोजना के तहत छह एजेंसियों को विभिन्न स्थानों पर कार्यान्वयन का दायित्व सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है