पीयू- आउट सोर्सिंग कर्मियों को समय पर मिलेगा वेतन, मानदेय में हो सकती है बढ़ोतरी
पटना विश्वविद्यालय में इन दिनों शैक्षणिक माहौल ठीक करने को लेकर कुलपति प्रो. नमिता सिंह प्रतिदिन किसी न किसी कॉलेज या विभाग में जाकर वस्तुस्थिति से अवगत हो रही हैं.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में इन दिनों शैक्षणिक माहौल ठीक करने को लेकर कुलपति प्रो. नमिता सिंह प्रतिदिन किसी न किसी कॉलेज या विभाग में जाकर वस्तुस्थिति से अवगत हो रही हैं. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि विश्वविद्यालय में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों का चार माह से वेतन बकाया है. सोमवार को इस संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. जिसमें उनकी समस्याओं की निदान करने का प्रयास होगा. उन्होंने बताया कि आउट सोर्सिंग कर्मियों को छुट्टी के दौरान पैसे नहीं कटे इस पर विचार होगा. वर्तमान में उनको मानदेय के नाम पर कितना पैसा मिल रहा है इसकी जांच भी की जायेगी. कुलपति ने कहा कि आउट सोर्सिंग कर्मियों के मानदेय में भी एक से दो हजार की बढ़ोतरी की जायेगी. कुलसचिव से जानकारी मांगी गई है कि उनका वेतन कब से नहीं बढ़ा है और कब से वेतन काटा जा रहा है. नियमित कर्मचारियों के संबंध में कहा कि उनकी भी समस्याओं को समाधान किया जायेगा. कर्मचारी संघ के नेता से बात चल रही है. शिक्षकों की समस्याओं को भी दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से मिलती हूं. बेंच-डेस्क की कमी, शौचालय और कमरे की स्थिति, विद्यार्थियों को मिल रही सुविधाएं, कर्मचारियों व शिक्षकों की समस्याओं को नजदीक जानने का प्रयास किया जा रहा है. विभाग और कॉलेज में साफ-सफाई को भी देखा जा रहा है. छात्र संघ के प्रतिनिधि से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है. परीक्षा समय पर हो और परिणाम प्रकाशित करने में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
