नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विस चुनाव लड़ेंगे : दिलीप

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है और 2025 का विधानसभा चुनाव भी एनडीए उनके ही नेतृत्व में लड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 1:26 AM

संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है और 2025 का विधानसभा चुनाव भी एनडीए उनके ही नेतृत्व में लड़ेगा. शुक्रवार को अपने एक बयान पर हुए विवाद के बाद सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि जानबूझ कर विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘2025 फिर से नीतीश’ स्लोगन के साथ ही हम जिलों में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों में जा रहे हैं. इन सम्मेलनों के माध्यम से हम लोग बता रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे. मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना अकेले उनकी बात नहीं है. यह पार्लियामेंट बोर्ड ही तय करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है