Patna News : इंस्टाग्राम डाउनलोड करने पर मारपीट, पत्नी ने किया सुसाइड, पति गिरफ्तार
इंस्टग्राम डाउनलोड करने पर एक दंपती में मारपीट हुई, जिसके बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
संवाददाता, पटना :इंस्टग्राम डाउनलोड करने पर पटेल नगर स्थित अमरजीत प्रसाद के मकान में किराये पर रहने वाले वाले दंपती में मारपीट हुई, जिसके बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह साढ़े छह बजे जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया. मृत मानो कुमारी मूल रूप से जहानाबाद की रहने वाली थी. उसके पिता बबलू के बयान पर पति गोलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिता ने दामाद गोलू पर बेटी को प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
आठ माह हुई थी शादी
मानो की गोलू से आठ महीने पहले शादी हुई थी. शनिवार की रात मानो ने इंस्टाग्राम डाउनलोड किया और वीडियो बनाने लगी. इस बात पर गोलू को गुस्सा होकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों कमरे में चली गये. सुबह में मानो ने पति के जाने के बाद फंदे से लटक आत्महत्या कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
