सर्वर फेल होने पर रुपये की निकासी को बैंक पहुंचीं जीविका दीदियों ने किया हंगामा
शनिवार को धनरूआ स्थित दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक में इसी वजह से हंगामा खड़ा हो गया. जैसे ही महिलाओं की भीड़ बैंक पहुंची, अचानक सर्वर फेल हो गया
प्रतिनिधि, मसौढ़ी
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों के बैंक खातों में 10 हजार की राशि भेजी गयी है. सरकार की मंशा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की है, लेकिन राशि की निकासी उनके लिए मुसीबत बनती जा रही है. हालात यह हैं कि बैंकों में रोजाना इतनी भीड़ उमड़ रही है कि अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है. शनिवार को धनरूआ स्थित दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक में इसी वजह से हंगामा खड़ा हो गया. जैसे ही महिलाओं की भीड़ बैंक पहुंची, अचानक सर्वर फेल हो गया. लाइन में घंटों खड़ी रही महिलाएं भड़क गईं और शोर-शराबा करने लगीं. बैंक मैनेजर रजनीकांत कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ महिलाओं ने गाली-गलौज की और गेट बंद करने की कोशिश भी की. स्थिति बिगड़ते देख बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. धनरूआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर महिलाओं को शांत कराया. बाद में भीड़ को बाहर खदेड़ना पड़ा. बैंक मैनेजर रजनीकांत कुमार ने कहा लगातार सर्वर डाउन होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
