नाव पलटी तो पतवार के सहारे नदी में गुजारी रात

. डूबते को तिनके का सहारा वाली कहावत बुधवार की रात घोसवरी प्रखंड में नदी में फंसे दो युवकों पर चरितार्थ हुई. दरअसल इन दिनों पूरा टाल क्षेत्र जलमग्न है

By MAHESH KUMAR | September 5, 2025 1:16 AM

मछली पकड़ने गये नाव से निकले थे दो युवक, सुबह पटरे के सहारे लगे किनारे

मोकामा. डूबते को तिनके का सहारा वाली कहावत बुधवार की रात घोसवरी प्रखंड में नदी में फंसे दो युवकों पर चरितार्थ हुई. दरअसल इन दिनों पूरा टाल क्षेत्र जलमग्न है. बुधवार की दोपहर मोकामा प्रखंड अंतर्गत मालपुर पंचायत के शेरपुर निवासी आसो साहनी के पुत्र घोली साहनी और प्रकाश साहनी के पुत्र अजय साहनी मछली पकड़ने मोटर बोट से निकले. मछली पकड़ते-पकड़ते दोनों युवक घोसवरी प्रखंड के त्रिमुहान पंचायत पहुंच गये. अंधेरा होने पर जब वे लौटने लगे तब तक हवा काफी तेज हो गयी और नाव डगमगाने लगी. फिर नाव हिचकोले खाती हुई उलट गयी. लेकिन दोनों युवकों ने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए पतवार को वहीं पानी में गाड़ दिया और उसे पकड़ कर पानी में डूबे नाव पर खड़े हो गये. वहीं सुबह होने पर दोनों युवकों ने नाव से पटरा उखाड़ा और पटरे के सहारे धीरे-धीरे तैर कर गुरुवार की दोपहर मोकामा बाइपास के निकट पहुंचे. वहां एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर उन्होंने घर फोन किया और घर के लोग मौके पर पहुंच उन्हें ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है