चुनाव आया, तब बिहार के उद्योग की याद आ गयी : मुकेश सहनी

वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा है कि बिहार के लोगों की ताकत है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुनाव आने की आहट के बाद बिहार पहुंचने लगे हैं,लेकिन उन्हें बताना पड़ेगा कि बिहार से पलायन कब रुकेगा,

By RAKESH RANJAN | September 20, 2025 1:28 AM

पटना. वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा है कि बिहार के लोगों की ताकत है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुनाव आने की आहट के बाद बिहार पहुंचने लगे हैं,लेकिन उन्हें बताना पड़ेगा कि बिहार से पलायन कब रुकेगा, बिहार में फैक्ट्री कब लगेगी. बिहार के कई गांव आज पलायन के कारण युवक विहीन हो चुके है, लेकिन पीएम और गृहमंत्री अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. आज जब चुनाव आया, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में उद्योग लगाने की चिंता बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है