महंगाई से कुछ राहत, पटना के बाजारों में आठ रुपए किलो सस्ता हुआ आटा, जानें रेट

पटना के बाजार में 40 रुपये प्रति किलो से घटकर 32 रुपये प्रति किलो की दर से आटा बिक रहा है. लेकिन, ब्रांडेड आटा के दाम में कोई गिरावट नहीं हो रही है. ब्रांडेड आटा की कीमत 220 रुपये (प्रति पांच किलो) यानी 44 रुपये प्रति किलो है.

By Prabhat Khabar | May 5, 2023 4:12 AM

पटना के बाजारों में खुदरा आटा की कीमत एक माह में आठ रुपये तक कम हुई है. जहां आटा पहले 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा था वहीं अब यह घटकर 32 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. लेकिन, ब्रांडेड आटा के दाम में किसी तरह की कोई गिरावट नहीं हो रही है. ब्रांडेड आटा की कीमत 220 रुपये (प्रति पांच किलो) यानी 44 रुपये प्रति किलो है. इस तरह लोग खुदरा व लोकल पैकेट से 12 रुपये प्रति किलो अधिक दाम देने को मजबूर हैं.

25 टन प्रतिदिन की खपत

मिली जानकारी के अनुसार पटना और आसपास के इलाके में ब्रांडेड पैकेट बंद आटा की खपत लगभग 25 टन प्रतिदिन है. वहीं, लोकल आटा की खपत 40 से 50 टन प्रतिदिन है. कारोबारियों की मानें, तो धीरे-धीरे ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट बंद आटा की मांग में 10 से 15 फीसदी की कमी आयी है. इसके कारण लोकल आटा की मांग बढ़ी है. किराना कारोबारी ने बताया कि खुदरा बाजार में अच्छी क्वालिटी का गेहूं 26 से 28 रुपये प्रति किलो है. पिछले तीन -चार सप्ताह से गेहूं की भी मांग बढ़ी है.

सरकार को लेना चाहिए संज्ञान

बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य के आसपास 21-24 रुपये प्रति किलो है. इसके बावजूद ब्रांडेड आटा की कीमत कम नहीं हो रही है. इस मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. अगर ब्रांडेड आटा के दामों में भी कमी आएगी तो लोगों की रसोई पर बोझ थोड़ा कम होगा.

Also Read: पटना वासियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, खुदरा बाजार में दाल, जीरा, चीनी, गुड़ हुआ महंगा, जानें रेट

Next Article

Exit mobile version