सीएम जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं : संजय कुमार झा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं
संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच भीषण ठंड में राज्य के सभी 38 जिलों में ‘प्रगति यात्रा’ की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ सीधा संवाद कर उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप सैकड़ों घोषणाएं की. उन घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा तैयार कुल लागत राशि 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 430 योजनाओं को न केवल कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है, बल्कि उन पर काम भी शुरू हो गया है. संजय कुमार झा ने लिखा है कि इनमें 16 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण, नौ डिग्री कॉलेजों की स्थापना, 17 औद्योगिक हब का निर्माण, 43 धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों का विकास शामिल है. ‘मुख्यमंत्री के लिए पूरा बिहार है अपना परिवार’ संजय कुमार झा ने लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार अपना परिवार है. उन्होंने बीते दो दशकों में एक दर्जन से अधिक यात्राओं के जरिये अपने इस परिवार यानी बिहार की जनता की जरूरतों को हमेशा करीब से जाना-समझा है. संजय कुमार झा ने लिखा है कि 2005 की ‘न्याय यात्रा’ से लेकर 2025 की ‘प्रगति यात्रा’ तक, मुख्यमंत्री की कई यात्राओं के दौरान विभिन्न जिलों में उनके साथ भ्रमण कर मैंने स्पष्ट महसूस किया कि उनकी यात्राएं किसी दिखावे या ‘पॉलिटिकल पर्यटन’ के लिए नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
