Bihar News: बिहार के चर्चित लैंडलॉर्ड हुए लापता, दीघा में मिली लावारिस कार
Bihar News: पटना जिले के मनेर इलाके के प्रसिद्ध लैंडलॉर्ड और पूर्व पार्षद संजय सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. उनकी कार राजधानी के दीघा घाट के पास लावारिस हालत में मिली है, जिससे परिवार और क्षेत्र में चिंता का माहौल बन गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है.
Bihar News:संजय सिंह मनेर नगर परिषद के बालू पर राउत टोला मोहल्ले के निवासी हैं और इलाके में बड़े जमींदार के रूप में पहचाने जाते हैं. बताया जा रहा है कि वे बुधवार तड़के 3 बजे अपने घर से स्विफ्ट कार लेकर निकले थे. उनके भतीजे से सुबह 4:30 बजे बातचीत हुई थी, इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला. उनकी कार पटना के दीघा क्षेत्र के पास खाली हालत में मिली. कार के अंदर उनका मोबाइल और कुछ रुपये भी पाए गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में उनकी तलाश कर रही है.
बेहद लोकप्रिय हैं संजय सिंह
संजय सिंह भाजपा से जुड़े रहे हैं और मनेर नगर परिषद के पार्षद भी रह चुके हैं. उनके परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं. उनका बेटा हाल ही में लेफ्टिनेंट बना है जबकि उनकी बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. संजय सिंह प्रसिद्ध जमींदार बाबू शीतल सिंह के पोते हैं और इलाके में बेहद लोकप्रिय माने जाते हैं.
गहराई से जांच कर रही है पुलिस
इस घटना के बाद उनके घर पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं. पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व विधायक श्रीकांत निराला सहित कई नेता और स्थानीय लोग दीघा घाट पर भी खोज में शामिल हुए हैं. परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
शोएब की रिपोर्ट
