Weather: बिहार के इन जिले में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, अगले कुछ घंटों में वज्रपात के साथ बारिश के आसार

Weather: बिहार के कैमूर और रोहतास जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश के आसार है.

By Radheshyam Kushwaha | August 23, 2022 8:47 AM

Weather Today 23 August: आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम, रहेंगे बादल या खिलेगी धूप | Prabhat Khabar

बिहार कैमूर और रोहतास जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की है. बिहार में इस समय किसान भारी बारिश का इंतजार कर रहे है. लेकिन अब तक सिर्फ हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ा. बिहार में सप्ताह भर से मौसम में उतार-चढ़ाव के बाद एक बार फिर गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. पिछले दो दिन में अधिकतम पारा 33 डिग्री के पार हो चुका है. सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली. दोपहर के बाद तो आसमान ने गर्मी उगलनी शुरू कर दी. लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए सोचने पर मजबूर होना पड़ा. दोपहर में उमस से लोग बेहाल रहे. आसमान में बादल तो मंडरा रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version