Weather: बिहार में अगले 24 घंटे में गरज-तड़क के साथ होगी बारिश, सहरसा में आंधी-पानी से भारी तबाही, एक महिला की मौत

Weather: बिहार में हुई बेमौसम बारिश ने रबी फसलों को तबाह कर दिया है. खासकर दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. गेहूं के अलावा अधिकांश फसलों को बारिश से नुकसान हुआ है.

By Radheshyam Kushwaha | March 23, 2025 4:55 PM

Bihar Weather: बिहार में अगले 24 घंटे में गरज-तड़क के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं बांका, भागलपुर, जमुई, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में मेघ गर्जन, बिजली गिरने और बारिश के साथ झोंके से 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश भागों में पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

सहरसा में तेज बारिश और आंधी से भारी तबाही

सहरसा में तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचाई. बारिश के दौरान सदर थाना क्षेत्र के वार्ड-28 में पक्की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है. मृतक महिला की पहचान रुखसाना खातून के रूप में हुई है. इस हादसे में रुखसाना के पुत्र मो. इकबाल और पुत्री सहवाना खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आंधी और गरज के साथ बारिश इतनी तेज थी कि इलाके में कई अन्य घरों को भी मामूली नुकसान पहुंचा है. अचानक आई इस आंधी और बारिश से आम के पेड़ों को भी काफी क्षति पहुंची है.

Weather: बिहार में अगले 24 घंटे में गरज-तड़क के साथ होगी बारिश, सहरसा में आंधी-पानी से भारी तबाही, एक महिला की मौत 2

बिहार में बारिश से आम और लीची की फसलों को लाभ

बिहार में दो दिनों से हो रही बारिश से आम और लीची के फसलों को काफी लाभ पहुंचा है. हालांकि अधिकांश किसानों के खेतों में मसूर, धनिया, सरसों व अरहर का फसल पानी में भीगने से उसके काले होने का डर सता रहा है. गेहूं को छोड़ कर सभी प्रकार की दलहन एवं तिलहन फसलें खेतों में तैयार है. 40 फीसदी किसान अपने फसल को अपने खेत से लाकर खलिहान में जमा कर चुके हैं. वहीं 60 फीसदी किसानों का रबी फसल अब भी खेतों में लगी हुई है. रबी फसल अगर लगातार पानी में भीगती रही तो वह समाप्त हो जाएगी.

बारिश से आम व लीची की फसलों को लाभ

कृषि विशेषज्ञ रामबाबू प्रसाद ने बताया कि आम एवं लीची के मंजर पर धूलकण जमा था, जिसके कारण मंजर के खराब होने का अधिक डर था, लेकिन हल्की बारिश से मंजर पर पड़ा धूलकण अब साफ हो गया है, जिससे आम और लीची के मंजर में अब दाने पकड़ लेंगे. किसानों को आम के मंजर पर प्लानोंफिक्स टॉनिक एवं एमिदाक्लोर कीटनाशक का निर्धारित मात्रा से छिड़काव करना चाहिए. इससे टिकोला स्वस्थ एवं मजबूत होगा.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के 6 जिलों में अगले 24 घंटे में होगी मेघगर्जन और बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट