Bihar Weather: बिहार में आज बारिश की संभावना, अगले 72 घंटों के भीतर दिन और रात का बढ़ेगा तापमान

Bihar Weather: आज पटना सहित अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. आज प्रदेश के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.

By Radheshyam Kushwaha | March 9, 2025 6:10 AM

Bihar Weather: बिहार के अधिकतर इलाकों में अभी दिन और रात में गर्मी बढ़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 72 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के अधिकतम-न्यूनतम तापमान में दो -चार डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है. उसके बाद भी कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. वहीं, सुबह में सूर्य की बढ़ती गर्मी के साथ हल्की चुभन बढ़ेगी और देर शाम में चलने वाली ठंडी हवाएं भी हल्की गर्म होने की संभावना है. IMD के अनुसार आज 9 मार्च को कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. बिहार के जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल है. इस दौरान इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया पूर्वानुमान

बिहार के कुछ जिलों में नौ मार्च को बारिश होने का पूर्वानुमान पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया है. आइएमडी के अनुसार 48 घंटें के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को खगड़िया का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री, पटना 30.6, गया 31.6, भागलपुर 30.3, पूर्णिया 39.3, बाल्मिकीनगर 29.4, मुजफ्फरपुर 28.8, छपरा 29.7, दरभंगा 30, सुपौल 20.1, फारबिसगंज 30.2, डेहरी 31.4 , शेखपुरा 31.6, औरंगाबाद 32.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

आज बारिश की संभावना

राज्य के उत्तरी भाग पश्चिम चंपारण, किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया और सीतामढ़ी जिलों के भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना है. आज राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 10 से 06 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल एवं घोड़ासहन प्रखंडों में दर्ज किया है.

Also Read: Patna News: कंस्ट्रक्शन कंपनी सिंगला के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की रेड, पटना और हाथीदह में एक साथ छापा