जमीन बचाने को जान की बाजी लगा देंगे : यूनियन

भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार और किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप कहा है कि किसान अपनी जमीन बचाने के लिए जान की बाजी लगा देंगे.

By RAKESH RANJAN | April 24, 2025 1:25 AM

पटना. भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार और किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप कहा है कि किसान अपनी जमीन बचाने के लिए जान की बाजी लगा देंगे. किसान नेताओं ने भारत माला परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण में औरंगाबाद के देव, कुटुंबा तथा नवीनगर अंचल समेत अन्य इलाकों में किसानों की जमीन को बिना पूरा मुआवजा दिये जबरन अधिग्रहित करने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा किसान जान दे देंगे, मगर फोकट में पुरखों की निशानी नहीं देंगे. सरकार सचेत हो, यदि उसने बल प्रयोग करने की कोशिश की तो उसका दूरगामी परिणाम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है