हम अब दक्षिण भारत में करेगा संगठन का विस्तार

तिरुपति में रविवार को हम (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी विस्तार को लेकर वार्ता की. श्री सुमन ने कहा कि दक्षिण भारत में पार्टी विस्तार को लेकर पहले लगता था कि भाषायी बाधाएं हमें रोकेंगी, लेकिन अब स्पष्ट है कि भाषा कोई बैरियर नहीं है. पार्टी को मजबूत करें, संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय बनाएं.

By RAKESH RANJAN | April 7, 2025 12:19 AM

पटना. तिरुपति में रविवार को हम (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी विस्तार को लेकर वार्ता की. श्री सुमन ने कहा कि दक्षिण भारत में पार्टी विस्तार को लेकर पहले लगता था कि भाषायी बाधाएं हमें रोकेंगी, लेकिन अब स्पष्ट है कि भाषा कोई बैरियर नहीं है. पार्टी को मजबूत करें, संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय बनाएं. मौके पर आंध्र प्रदेश अध्यक्ष सुवर्णा राजू, प्रधान महासचिव मो रफीक, उपाध्यक्ष एस खदर वली, संगठन प्रभारी विनोद कुमार, शेकरा, विजय कुमार, असगर वली, सुमन कुमार, आकाश कुमार, आदि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है