पाइप फटने से मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क पर हो रहा जलजमाव, लोग परेशान

मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क पर लगातार जलजमाव की स्थिति के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

By DURGESH KUMAR | December 12, 2025 12:16 AM

संवाददाता, पटना मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क पर लगातार जलजमाव की स्थिति के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के इस क्षेत्र में अक्तूबर के पहले सप्ताह में नाला क्षतिग्रस्त होने के बाद सड़क धंस गयी थी. इसके कारण नाले का पानी संप हाउस तक नहीं पहुंच पा रहा है और निरीक्षण के बाद नये स्थान पर नाला निर्माण का निर्णय लिया जायेगा. जिस क्षेत्र में पानी जमा हो रहा है, वहीं संप हाउस तक जाने वाला पाइप भी भारी वाहनों के परिचालन के चलते फट गया है. इसके लिए मोटर लगाना पड़ा है. जबकि, नाला योगिया टोली, मीठापुर बी एरिया, मछली गली और कन्नू लाल रोड सहित कई क्षेत्रों से जुड़ा है. बता दें कि दयानंद विद्यालय से करीब 200 मीटर दूर स्थित संप हाउस है. लेकिन, नाला अवरोधित होने के कारण निकासी बाधित है. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पानी निकासी के लिए दो मोटर लगाये गये हैं. इसी के सहारे पानी संप हाउस तक पहुंचाया जा रहा है. नाला निर्माण के लिए नयी जगह की तलाश आज : नाला क्षतिग्रस्त होने के बाद मीठापुर फ्लाइओवर में भी दरारें आयी थीं, जिसके चलते पुल निर्माण निगम ने फ्लाइओवर के नीचे नाला निर्माण पर रोक लगा दी है. यही वजह है कि निर्माण बाधित है. नाला निर्माण के लिए नयी जगह चिह्नित की जायेगी. इसके लिए शुक्रवार यानी आज बुडको और नगर निगम की संयुक्त टीम स्थल निरीक्षण कर नाले के लिए नयी सुरक्षित जगह चिह्नित करेगी. निरीक्षण के बाद नये स्थान पर नाला निर्माण का निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है