बारिश से नगर के सड़कों व स्कूलों में जल जमाव

patna news: दानापुर. रविवार की शाम हुई झमाझम बारिश से नगर परिषद व छावनी परिषद प्रशासन की सारी तैयारियों फेल हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 25, 2025 12:14 AM

दानापुर. रविवार की शाम हुई झमाझम बारिश से नगर परिषद व छावनी परिषद प्रशासन की सारी तैयारियों फेल हो गयी. बारिश से नगर के कई वार्डों के मोहल्लों के अलावा मुख्य सड़कों पर जलजमाव हो गया. नगर में सड़कों पर जल जमाव व कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. नप प्रशासन पंपिंग सेट लगाकर तो कहीं सुपर सकर मशीन से जलनिकासी का प्रयास कर रहा है. पुन: बारिश से सड़कें फिर झील में तब्दील हो जा रही है. धनेश्वरी देवनंद कन्या इंटर स्कूल, गोसाई टोला प्राथमिक विद्यालय व डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में जल जमाव हो गया है. परिषद क्षेत्र के चित्रकूट नगर, बैक कॉलोनी, पंचशील नगर, बाजार समिति, पूर्वी गोला रोड, गोसाई टोला रोड, झखड़ी महादेव रोड, खरजां रोड, बाला जी नगर, उर्जा नगर, अर्पणा बैंक कॉलोनी, कालीकेत नगर, प्रियदर्शी नगर, आइएएस कॉलोनी, जजेज कॉलोनी, विजय बिहार कॉलोनी, भट्ठा रोड, नासरीगंज, मिथिला कॉलोनी, डिफ्रेंस कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी समेत आदि कॉलोनियों व मोहल्लों की सड़कों पर भारी जल जमाव हो गया. वहीं छावनी क्षेत्र के लाल कोठी, मार्शल बाजार, मछुआ टोली पीपा पुल मार्ग समेत अन्य इलाकों में जल जमाव हो गया है. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि करीब एक सौ पंपिंग सेंट मोटर पंप से जल निकासी की जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल निकासी हो रहा था कि देर शाम हुई बारिश से पुन: जल जमाव हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है